-SNI NEWS -18/MAY-2016
यूपी के शाहजहांपुर में एक जिलाधिकारी के तबादले को लेकर पूरा जिला सड़कों पर उतर आया है
2008 बैच के जिलाधिकारी विजय किरन आनंद39 दिनों के अंदर ही चर्चा में आ गए। सुबह 5 बजे से रात के 12 बजे तक काम करने वाले जिलाधिकारी ने सत्ताधारी नेताओ द्वारा किए गएबड़े-बड़े घोटालेबाजों की पोले खोलना शुरू करदिया था।
साथ ही उन्होंने कई ऐसे अभियान चलाए जिसके कारण आम लोगों के दिलों में उनके लिए एक खास जगह बन गई।
यूपी के शाहजहांपुर में डीएम के तबादले को लेकर आम लोगों में बेहद गुस्सा पूरे जिले में देखने को मिला। पूरे जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लोगों ने सड़कों और चौराहों को पूरी तरह से जाम कर दिया। कुछ जगहों पर मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका गया। जैसे ही लोगों को जिलाधिकारी की विदाई का पता चला वैसे ही सैंकड़ों की तादात में लोगों ने कलेकट्रेट को घेर लिया। उनका कहना था कि वो ईमानदार जिलाधिकारी को नहीं जाने देंगे।
इसके बाद जैसे ही वो अपनी गाड़ी में बैठ तो लोग उनकी गाड़ी के आगे लेट गए। लोगों की जिद देखकर उन्होने हाथ जोड़कर उन्हें जाने देने की गुहार लगाई। हालांकि बाद में जिलाधिकारी जैसे ही कार से निकले तो लोग उन्हें रोकने के लिए उनके पीछे-पीछे दौड़ पड़े। कुछ लोग तो ऐसे थे जो जिलाधिकारी के तबादले को लेकर रोते नजर आए।
No comments:
Post a Comment