एक बार फिर उठा छोटे राज्यों कि गठन कि माँग....!!
नई दिल्ली - दिल्ली के जन्तर मन्तर से एक बार फिर उत्तर प्रदेश के विभाजन कि माँग उठी ! राष्ट्रीय क्रंतिकारी समाजवादी पार्टी के नेतृत्व मे पूर्वांचल , पशिमाँचल , बुंदेलखंड के साथ साथ किसान आयोग और स्वर्ण आयोग कि गठन को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया ! धरने को सम्बोधित करते हुये पार्टी अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि यूपी कि दशा और दिशा सुधारने के लिये इसका विभाजन ज़रूरी हैं ! छोटे राज्यों से सम्पूर्ण विकास होता हैं ,इसके साथ ही किसानों का मुद्दा उठाते हुये उन्होने कहा कि भूख शांत करने वाला किसान अब अपने आप को भूखा महसूस करने लगा हैं ,वह सूखे से परेशान हैं और इसी को ध्यान मे रखते हुये किसान आयोग का गठन आवश्यक हैं.वही गरीब तबके के लोगों के लिये स्वर्ण आयोग कि भी माँग हुयी !
धरने को सम्बोधित करने के बाद कार्यकर्ताओं ने पीएमओ कार्यालय कि तरफ़ भी कूच किया ,लेकिन भारी सुरक्षा कर्मियों कि उपस्थिति कि वजह से सफल नही हो पाये !
इस मौके पर पार्टी उपाध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता ,संजीव चौधरी ,दीपिका राय ,जयलाल प्रशाद , सौरभ सिंह चौहान ,के अलावा भारी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे !
No comments:
Post a Comment