Saturday, 7 May 2016

SAKSHAM NEWS INDIA -रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने 2016-2017 रेल बजट पेश किया। -

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने 2016-2017 रेल बजट पेश किया। सुरेश प्रभु ने माना की सोशल मीडिया के कारण रेल यात्रा पर अच्छा असर पड़ा है। भारतीय रेल देश की अर्थव्यवस्था के रीड की हड्डी हैं। सुरेश प्रभु ने कहा की कठिन मुश्किल में न झुकेंगे न रुकेंगे। रेलवे के पास कई बड़ी चुनौती है। तो वहीं काम करने करने का तरीका बदलने की जरूरत है। सुरेश प्रभु ने कहा की इस रेलवे में इस बार दोगुना निवेश किया जाएगा। मालगाड़ी की रफ्तार को बढ़ाना भी एक बड़ा उद्देश्य है। सुरेश प्रभु ने कहा की ट्रेन सही समय पर चले इसका भी ध्यान दिया जा रहा है।
रेल बजट-2016 के भाषण के दौरान रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने संसद में ऐलान किया है कि हर यात्रीयों का अब कन्फर्म टिकट का सपना जल्द ही पूरा होगा। सुरेश प्रभु ने कहा की साल 2020 तक जब चाहें तब यात्री कन्फर्म टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 2020 तक ही 95 प्रतिशत ट्रेनें अपने समय से चलने लगेंगी। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने बजट ने कहा 2500 किमी अतिरिक्त बड़ी लाइन चालू करने के लक्ष्य से भी आगे निकल जाएंगे, जो पिछले साल से करीब 30% ज्यादा होगा।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा की टिकट बुकिंग किए जाने वाली खिड़की पर सीसीटीवी पर नजर रहेगी। फिलहाल इस बजट में हमसफर, तेजस, उदय नाम से तीन नए रेल गाड़ियों की घोषणा की है और 311 रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी लगेगा, इसके आलावा जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्री भी पैसे देकर बिस्तर खरीद सकते हैं, यहां पर होगी अब मोबाइल चार्जिंग की बेहतर सुविधा।

No comments:

Post a Comment