Monday, 5 December 2016
Wednesday, 15 June 2016
PAWAN SHASTRI ACHARYA -आपकी बुद्धि बढा देंगे ज्योतिष के उपाय….
परीक्षा की घडी ही तय करती हैं की जातक कितना
बुद्धीमान हैं और कितना मूर्ख हैं। जीवन में कई ऐसे अवसर आते हैं जब व्यक्ति
अत्यधिक मेहनत करते हुये भी सफल नही हो पाता,
विद्धार्थि वर्ग विशेष रूप से अपनी दिमागी क्षमता
एंव बुद्धिमता को लेकर संशय में रहता है। व्यक्ति अपनी बुद्धि बढाने के लिये अनेक
प्रयास करता है अनेक प्रकार के डॉक्टरी ट्रीटमेंट और मेडिसन प्रयोग करता हैं तो
कोई अनेक खाद्य प्रदार्थो का प्रयोग अपनी बुद्धि विकास हेतु करता है। इन सब के इतर
ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कुछ सिद्ध उपाय हैं जिनके माध्यम से सिर्फ बौद्धिक क्षमता
में ही विकास नही होता बल्कि व्यक्ति के उद्देश्यों की भी पूर्ती होने के साथ सम्मान और
ख्याती भी मिलती हैं।
Saturday, 11 June 2016
इंतहा इश्क़ -छोटे बजट की फिल्म है और बॉलीबुड में छोटे बजट की फिल्मों को ज्यादा मेहनत और ज्यादा दिखाना होता है -फिल्म की कहानी हटके और सस्पेंस से भरी हुई है -राकेश तिवारी - SNI NEWS ( SHALINI SINGH)
फिल्मो की मायानगरी कहे जाने वाले मुम्बई के गोरेगौन लिंक रोड स्थित गैलेक्सी हाइट में सागर क्रिएशन के बैनर तले बनने वाली बॉलीबुड फ़िल्म इंतहा इश्क़ का मुहूर्त धूमधाम से किया गया ।
फ़िल्म को लेकर फ़िल्म के डायरेक्टर राकेश तिवारी और शमिताभ सिंह का क्या है कहना ।देखिये ।
फ़िल्म को लेकर फ़िल्म के डायरेक्टर राकेश तिवारी और शमिताभ सिंह का क्या है कहना ।देखिये ।
इंतहा इश्क़ -छोटे बजट की फिल्म है और बॉलीबुड में छोटे बजट की फिल्मों को ज्यादा मेहनत और ज्यादा दिखाना होता है -फिल्म की कहानी हटके और सस्पेंस से भरी हुई है -राकेश तिवारी
Thursday, 9 June 2016
Saturday, 4 June 2016
भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह स्टारर फिल्म पवन राजा का धूमधाम से मुहूर्त हुआ इस दौरान माँ से गले लगकर भावुक हो गए थे अभिनेता पवन सिंह
शालिनी सिंह सक्षम न्यूज़ इंडिया
मुंबई :-भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह की मुख्य भूमिका वाली भोजपुरी फिल्म पवन राजा का धूमधाम से मुर्हुत मुंबई के अंधेरी स्थित पांच सितारा होटल में किया गया इस फिल्म में मोनालिसा ,व् अक्षरा सिंह अभिनेत्री ·की भूमिका निभा रही है फिल्म ·का निर्माण धीरेंद्र सिंह व् अरविन्द चौबे निर्देशित ·कर रहे है इस फिल्म में मोनालिसा ,व् अक्षरा सिंह अभिनेत्री की भूमिका निभा रही है
मुंबई :-भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह की मुख्य भूमिका वाली भोजपुरी फिल्म पवन राजा का धूमधाम से मुर्हुत मुंबई के अंधेरी स्थित पांच सितारा होटल में किया गया इस फिल्म में मोनालिसा ,व् अक्षरा सिंह अभिनेत्री ·की भूमिका निभा रही है फिल्म ·का निर्माण धीरेंद्र सिंह व् अरविन्द चौबे निर्देशित ·कर रहे है इस फिल्म में मोनालिसा ,व् अक्षरा सिंह अभिनेत्री की भूमिका निभा रही है
Tuesday, 31 May 2016
SHAUKEEN KAMINAY | Official Trailer | Releasing on 3rd June 2016. -एस एन आई न्यूज़
Shalinisingh@sninews
बॉलीवुड फिल्म ‘शौकीन कमीने’ के Official Trailer पार्टी में बोली -यास्मीन पठान वर्जिनिटी की
अग्निपरीक्षा सिर्फ लड़कियों की ही क्यों ?
मुंबई. यास्मीन
पठान फिल्म ‘शौकीन कमीने’
से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म
कॉमेडी फ्लेवर की है जरूर लेकिन सवाल उठाती है कि रंग-रेलियां मनाने वाले लड़के
शादी हमेशा किसी वर्जिन लड़की से क्यों करना चाहते हैं? सारी वर्जनाएं लड़कियों के लिए ही क्यों? यास्मीन अपनी पहली फिल्म में ही अपना कैरेक्टर
बहुत चैलेंजिंग मानती हैं। एस एन आई न्यूज़ -स्पेशल कोरेस्पोंडेंट शालिनी सिंह
की बेबाक बातचीत फिल्म अभिनेत्री यास्मीन पठान से।
Monday, 30 May 2016
Sunday, 29 May 2016
एस एन आई न्यूज़ -सक्षम न्यूज़ इंडिया के न्यूज़ बुलेटिन -02 MAY-2016
एस एन आई न्यूज़ -सक्षम न्यूज़ इंडिया के न्यूज़ बुलेटिन-21 MAY-2016
एस एन आई न्यूज़ -सक्षम न्यूज़ इंडिया के न्यूज़ बुलेटिन में देखिये संबाददाता नरेंद्र सेठी , फीरोज आलम ,अमित अग्रवाल के साथ देखिये खास ख़बरें
Thursday, 26 May 2016
Wednesday, 18 May 2016
ARIVIND KEJRIWAL -SAKSHAM NEWS INDIA
18,May 2016
CM केजरीवाल आज जनता के सामने रखेंगे फुल
स्टेटहुड ड्राफ्ट बिल
दिल्ली
के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर ड्राफ्ट
बिल जनता के सामने रखेंगे. केजरीवाल सरकार अपनी वेबसाइट पर 'फुल स्टेटहुड
ड्राफ्ट बिल' जारी करने के बाद, दिल्ली
वालों से राय मशविरा करेगी.
गांधी परिवार पर भड़के ऋषि कपूर, पूछा- बाप का माल समझ रखा है क्या
Tuesday, 17 May 2016
BABA HARDEV SINGH -SAKSHAM NEWS INDIA
18-May-2016
दिल्ली: आज होगा बाबा हरदेव का अंतिम संस्कार, अनुयायियों की भीड़ से जाम हुईं सड़कें
कनाडा
में 13 मई को
एक सड़क हादसे में जान गवांने वाले निरंकारी बाबा हरदेव सिंह
के
अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे निरंकारी समुदाय के लोगों की वजह से राजधानी
दिल्ली की कई सड़कों पर जाम लग गया है. आउटर रिंगरोड पर काफी लंबा जाम देखने को
मिला है. बाबा का शव सोमवार को कनाडा से दिल्ली लाया गया था और अंतिम दर्शन के लिए
बुराड़ी स्थित ग्राउंड नंबर आठ में रखा गया था.
DM VIJAY KIRAN ANAND -SNI NEWS INDIA
-SNI NEWS -18/MAY-2016
यूपी के शाहजहांपुर में एक जिलाधिकारी के तबादले को लेकर पूरा जिला सड़कों पर उतर आया है
2008 बैच के जिलाधिकारी विजय किरन आनंद39 दिनों के अंदर ही चर्चा में आ गए। सुबह 5 बजे से रात के 12 बजे तक काम करने वाले जिलाधिकारी ने सत्ताधारी नेताओ द्वारा किए गएबड़े-बड़े घोटालेबाजों की पोले खोलना शुरू करदिया था।
साथ ही उन्होंने कई ऐसे अभियान चलाए जिसके कारण आम लोगों के दिलों में उनके लिए एक खास जगह बन गई।
यूपी के शाहजहांपुर में डीएम के तबादले को लेकर आम लोगों में बेहद गुस्सा पूरे जिले में देखने को मिला। पूरे जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लोगों ने सड़कों और चौराहों को पूरी तरह से जाम कर दिया। कुछ जगहों पर मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका गया। जैसे ही लोगों को जिलाधिकारी की विदाई का पता चला वैसे ही सैंकड़ों की तादात में लोगों ने कलेकट्रेट को घेर लिया। उनका कहना था कि वो ईमानदार जिलाधिकारी को नहीं जाने देंगे।
इसके बाद जैसे ही वो अपनी गाड़ी में बैठ तो लोग उनकी गाड़ी के आगे लेट गए। लोगों की जिद देखकर उन्होने हाथ जोड़कर उन्हें जाने देने की गुहार लगाई। हालांकि बाद में जिलाधिकारी जैसे ही कार से निकले तो लोग उन्हें रोकने के लिए उनके पीछे-पीछे दौड़ पड़े। कुछ लोग तो ऐसे थे जो जिलाधिकारी के तबादले को लेकर रोते नजर आए।
Saturday, 7 May 2016
SAKSHAM NEWS INDIA -रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने 2016-2017 रेल बजट पेश किया। -
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने 2016-2017 रेल बजट पेश किया। सुरेश प्रभु ने माना की सोशल मीडिया के कारण रेल यात्रा पर अच्छा असर पड़ा है। भारतीय रेल देश की अर्थव्यवस्था के रीड की हड्डी हैं। सुरेश प्रभु ने कहा की कठिन मुश्किल में न झुकेंगे न रुकेंगे। रेलवे के पास कई बड़ी चुनौती है। तो वहीं काम करने करने का तरीका बदलने की जरूरत है। सुरेश प्रभु ने कहा की इस रेलवे में इस बार दोगुना निवेश किया जाएगा। मालगाड़ी की रफ्तार को बढ़ाना भी एक बड़ा उद्देश्य है। सुरेश प्रभु ने कहा की ट्रेन सही समय पर चले इसका भी ध्यान दिया जा रहा है।
रेल बजट-2016 के भाषण के दौरान रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने संसद में ऐलान किया है कि हर यात्रीयों का अब कन्फर्म टिकट का सपना जल्द ही पूरा होगा। सुरेश प्रभु ने कहा की साल 2020 तक जब चाहें तब यात्री कन्फर्म टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 2020 तक ही 95 प्रतिशत ट्रेनें अपने समय से चलने लगेंगी। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने बजट ने कहा 2500 किमी अतिरिक्त बड़ी लाइन चालू करने के लक्ष्य से भी आगे निकल जाएंगे, जो पिछले साल से करीब 30% ज्यादा होगा।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा की टिकट बुकिंग किए जाने वाली खिड़की पर सीसीटीवी पर नजर रहेगी। फिलहाल इस बजट में हमसफर, तेजस, उदय नाम से तीन नए रेल गाड़ियों की घोषणा की है और 311 रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी लगेगा, इसके आलावा जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्री भी पैसे देकर बिस्तर खरीद सकते हैं, यहां पर होगी अब मोबाइल चार्जिंग की बेहतर सुविधा।
SAKSHAM NEWS INDIA -दिल्ली की सड़को पर गूंजा हिन्दुत्व का राग
दिल्ली की सड़को पर गूंजा हिन्दुत्व का राग
नई दिल्ली : महाशिवरात्री के पावन पर्व पर दिल्ली के संगम विहार इलाके से भगवान शिव की एक विशाल शोभा यात्रा ,हिन्दू युवा वाहिनी दिल्ली प्रदेश के नेतृत्व में निकाली गई। भगवान शिव के पूजन - अर्पण के बाद शोभा यात्रा संगम विहार से मदनगिरी ,खानपुर , मूलचंद होते हुए त्यागराज स्टेडियम के पास स्तिथ शिव मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री उदयभान सिंह (हियुवा प्रभारी, गोरखपुर ) तथा प्रेमपाल गुप्ता (हियुवा मिडिया प्रभारी, गोरखपुर ) ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया।
इस धार्मिक कार्यक्रम में भी हिन्दू युवा वाहिनी दिल्ली प्रदेश तथा गोरखपुर से आये लोगों ने दिल्ली की जनता को ये सन्देश देने का भी कार्य किया कि आज वर्तमान में जो धर्मनिरपेक्षता और अभिवयक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर देश का माहौल विषाक्त करने का जो कार्य किया जा रहा है उसे हिन्दुत्व राष्ट्रवादी संगठन कभी बर्दास्त नही करेंगे और इसी भाव से हजारों की संख्या में "जिस घर से अफजल निकलेगा, उस घर में घुसकर मारेंगे","हिंदुत्व एकता जिन्दाबाद" एवं "अखण्ड भारत एक भारत" जैसे क्रन्तिकारी नारे भी लगाये गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष मयंक पाण्डेय, राजीव कुमार उर्फ़ राजू , प्रेमशंकर , श्रवण कुमार , जितेन्द्र , गोपाल जी सहित हजारों की संख्या में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।
SAKSHAM NEWS INDIA -KRANTIKARI SAMAJBADI PARTY GOPAL RAI
एक बार फिर उठा छोटे राज्यों कि गठन कि माँग....!!
नई दिल्ली - दिल्ली के जन्तर मन्तर से एक बार फिर उत्तर प्रदेश के विभाजन कि माँग उठी ! राष्ट्रीय क्रंतिकारी समाजवादी पार्टी के नेतृत्व मे पूर्वांचल , पशिमाँचल , बुंदेलखंड के साथ साथ किसान आयोग और स्वर्ण आयोग कि गठन को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया ! धरने को सम्बोधित करते हुये पार्टी अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि यूपी कि दशा और दिशा सुधारने के लिये इसका विभाजन ज़रूरी हैं ! छोटे राज्यों से सम्पूर्ण विकास होता हैं ,इसके साथ ही किसानों का मुद्दा उठाते हुये उन्होने कहा कि भूख शांत करने वाला किसान अब अपने आप को भूखा महसूस करने लगा हैं ,वह सूखे से परेशान हैं और इसी को ध्यान मे रखते हुये किसान आयोग का गठन आवश्यक हैं.वही गरीब तबके के लोगों के लिये स्वर्ण आयोग कि भी माँग हुयी !
धरने को सम्बोधित करने के बाद कार्यकर्ताओं ने पीएमओ कार्यालय कि तरफ़ भी कूच किया ,लेकिन भारी सुरक्षा कर्मियों कि उपस्थिति कि वजह से सफल नही हो पाये !
इस मौके पर पार्टी उपाध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता ,संजीव चौधरी ,दीपिका राय ,जयलाल प्रशाद , सौरभ सिंह चौहान ,के अलावा भारी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे !
SAKSHAM NEWS INDIA - RAJKUMAR CHAHAR AGRA WITH AAPKI MERE SATH NEWS PROGRAM
https://www.youtube.com/watch?v=uEN0mg_Ok8A
Subscribe to:
Posts (Atom)